मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जिनको कांग्रेस में आना है वो आकर रहेंगे - बीजेपी विधायक

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे कितनी भी कोशिश कर लें जिनको कांग्रेस में आना है, आकर ही रहेंगे.

मंत्री कमलेश्वर पटेल

By

Published : Jul 26, 2019, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों द्वारा पाला बदलने के बाद अब विपक्ष सचेत हो गई है. लिहाजा बीजेपी अब अपने विधायकों की किलेबंदी करने में जुट गई है. पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी कितनी भी कमेटियां बना ले, जिनको कांग्रेस में आना है वे आकर ही रहेंगे. वे कंट्रोल में आने वाले नहीं हैं.


मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की कांग्रेस के जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए थे. उन्होंने सही समय पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. कांग्रेस के बिछड़े हुए भाइयों ने सही समय पर बीजेपी को करारा जवाब दिया है. मंत्री कमलेश्वर ने कहा कि बीजेपी ने जो गलतियां की है, कांग्रेस ने उन्हें उसी का जवाब दिया है. क्योंकि बीजेपी के नेता लगातार सरकार के बहुमत पर सवाल उठा रहे थे.

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना


मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी सदन के अंदर और बाहर बहुमत को लेकर कांग्रेस को चुनौती दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी बयानबाजियों का खामियाजा भुगतना पड़ा है. हर राज्य की अलग स्थिति होती है, मध्यप्रदेश में कर्नाटक और गोवा जैसे राज्यों की स्थिति नहीं है. गौरतलब है कि विधानसभा में एक विधेयक पर हुए मध्य विभाजन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों ने कांग्रेस का खुलकर समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details