भोपाल। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले पर सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में पिछली सरकार के ही लोग शामिल हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक मंत्री इसमें शामिल नहीं है.
हनी ट्रैप मामले पर बोले मंत्री कमलेश्वर पटेल, कहा - पिछली सरकार के हैं ये सारे खेल - Madhya Pradesh News
हनी ट्रैप मामले पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी की पिछली सरकार पर निशाना साधा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्रियों का खेल रहा है.
मंत्री कमलेश्वर पटेल- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्रियों के खेल हैं. कमलनाथ सरकार का कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है और ही कोई भी जनप्रतिनिधि लिप्त नहीं है.
कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह खेल पुरानी सरकार का है. पिछली सरकार 15 सालों से यह खेल खेलती आई है.