भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मंत्री कमल पटेल ने मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.
मंत्री कमल पटेल ने लिखा डीजीपी को पत्र, पूर्व सीएम कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग - कमल पटेल ने लिखा विवेक जौहरी को पत्र
भोपाल में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ जांच करने को लेकर मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखा है.
अपने पत्र में मंत्री कमल पटेल ने लिखा है कि छिंदवाड़ा जिले में सिंचाई विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 27 मई को पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इस दौरान मीडिया द्वारा उक्त घोटाले के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था.
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी से प्रदेश के समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है, कृषि मंत्री ने डीजीपी से मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा है. कृषि मंत्री ने अपने पत्र के साथ पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा छिंदवाड़ा एसपी को सौंपे गए आवेदन पत्र और भाषण की वीडियो क्लिप भी भेजी है.