मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSS कॉलेज के छात्रों को मंत्री जीतू पटवारी ने दिलवाई नशे से दूर रहने की शपथ

राजधानी के बीएसएस कॉलेज में आज नए सत्र की शुरुआत पर आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई.

मंत्री जीतू पटवारी ने बीएसएस कॉलेज के समारोह में की शिरकत

By

Published : Sep 23, 2019, 4:59 PM IST

भोपाल- उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज बीएसएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया. इसके साथ ही जीतू पटवारी ने छात्र- छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए और समस्याओं का निराकरण किया.

मंत्री जीतू पटवारी ने बीएसएस कॉलेज के समारोह में की शिरकत

राजधानी के बीएसएस कॉलेज में आज नए सत्र की शुरुआत पर आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और उच्च शिक्षा विभाग केपीएस निरंजन राव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि बेटियों के नवाचार के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का बेटे- बेटियों को पता चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि कॉलेज में आने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं का मार्गदर्शन मिलना चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान जीतू पटवारी ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये. इस दौरान खिलाड़ियों को मिलने वाले भत्ते को लेकर एक छात्रा ने सवाल किया. जवाब में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अब जो भी खिलाड़ी शहर से बाहर खेलने जाएगा, उसे 500 रुपये प्रतिदिन भत्ते के हिसाब से दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले प्रतिदिन 200 रुपये ही खिलाड़ियों के लिए जाते थे.

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं, कि प्रदेश के सभी बेटे और बेटियां को शिक्षा मिलनी चाहिए साथ ही नशा मुक्त समाज बनाया जाना चाहिए. इस वजह से हर जिले में नवाचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details