भोपाल- उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज बीएसएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया. इसके साथ ही जीतू पटवारी ने छात्र- छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए और समस्याओं का निराकरण किया.
राजधानी के बीएसएस कॉलेज में आज नए सत्र की शुरुआत पर आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और उच्च शिक्षा विभाग केपीएस निरंजन राव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि बेटियों के नवाचार के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का बेटे- बेटियों को पता चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि कॉलेज में आने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं का मार्गदर्शन मिलना चाहिए.