भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भोपाल में बिजली को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दिये विवादित बयान पर कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हिंसक लोग और हिंसा की विचारधारा मानने वाले लोग सिर्फ खून बहाने की ही बात कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि अगर खून बहाने की बात कही गई है तो इससे बड़ी निंदा की बात क्या हो सकती है.
सुरेंद्र नाथ सिंह की धमकी पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा-'हिंसक लोग खून बहाने की ही बात करेंगे' - भोपाल
बिजली को लेकर हिंसा वाले विवादित बयान पर मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि हिंसक विचारधारा वाले लोग खून बहाने की बात ही कर सकते हैं.
मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने राज में बिजली कंपनी को लगभग 45 हजार करोड़ रुपये के घाटे में लाने वाले लोग आज बिजली की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली को लेकर जो भी वादे प्रदेश की जनता और किसानों से किये हैं उन्हें पूरा किया जायेगा. मेंटेनेंस के नाम पर कुछ जगहों पर बिजली की आवक जावक होती है जिसका भी रिकॉर्ड विभाग के पास होता है. बीजेपी इस मामले पर सिर्फ राजनीति कर रही है.
गौरतलब है कि राजधानी में भोपाल में बिजली को लेकर विरोध जता रहे लोगों से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई बिजली का बिल मांगने आए तो उसे मारो. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपके घर की बिजली जाती है, तो विधानसभा, मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रालय की बिजली काट दो. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई, तो आने वाले समय में वह हिंसा का रास्ता अपनाएंगे.