भोपाल।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. दरअसल विजयवर्गीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि 'निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है, अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो'.
कैलाश विजयवर्गीय पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे - Higher Education and Sports Minister Jeetu Patwari
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के केजरीवाल को लेकर ट्वीट करने के बाद उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसे लोगों को भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.
उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी
बीजेपी महासचिव के इस विवादित ट्वीट मंत्री जीतू पटवारी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने कई बार हार- जीत देखी है, निराशा से निकलकर कांग्रेस फिर से खड़ी हुई है.
विधानसभा चुनाव के दौरान हनुमान मंदिर जाने पर बीजेपी ने केजरीवाल पर लगातार सियासी हमले किए, हालांकि तीसरी बार भी दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को ही सत्ता की कूर्सी थमाई है.
Last Updated : Feb 12, 2020, 2:29 PM IST