भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार विधान परिषद के गठन की तैयारी में है, जिसका बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. इसके लिए बुधवार को बीजेपी ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर फैसले पर पुनर्विचान करने की मांग की है. जिस पर कमनलाथ सरकार में खेल मंत्री जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
खुद को बड़ा बताने की होड़ में BJP नेता विधान परिषद के गठन का विरोध कर रहे हैं- जीतू पटवारी - राज्यपाल लालजी टंडन
विधान परिषद के गठन का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. इस पर मंत्री जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि खुद को बड़ा बताने की होड़ में बीजेपी नेता विधान परिषद के गठन का विरोध कर रहे हैं.
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोला
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं में खुद को बड़ा बताने की प्रतिस्पर्धा चल रही है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता हर मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रहे हैं. विधानसभा परिषद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही अपने भजन पत्र में इसे शामिल किया था और इसे लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है.