भोपाल। मध्यप्रदेश में 4 दिन से जारी सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस नेताओं का बयान सामने आ रहा है. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' के जान के खतरे वाले बयान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि इससे साफ हो रहा है कि बीजेपी के आला नेताओं के कृत्य किस तरह के हैं.
मध्यप्रदेश में लोकतंत्र को बचाने और लोकतंत्र के हत्यारों के बीच जंग चल रही है: जीतू पटवारी - लोकतंत्र
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बयान आया है. उनका कहना है कि बीजेपी के नेता गुंडागर्दी पर उतारू है. यह जंग लोकतंत्र को बचाने और लोकतंत्र की हत्या करने की चल रही है.
जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी के नेता गुंडागर्दी पर उतारू है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने और लोकतंत्र की हत्या करने की चल रही है. जीतू पटवारी का कहना है कि इस पूरे मामले का जल्द ही पटाक्षेप किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा जल्द भोपाल आने वाले हैं और हो सकता है वह खुद अपने साथ घटी घटनाओं के बारे में बताएं, लेकिन इन सभी घटनाओं से बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हकीकत जनता के सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है. बता दें कि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह 'शेरा' ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था कि वे जल्द से जल्द मध्य प्रदेश पहुंचना चाहते हैं.