भोपाल। केंद्र सरकार के बजट को मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने धोखे और नारों का बजट करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, बजट में इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि बेरोजगारों की संख्या कम हुई है जबकि मीडिया में जो आंकड़े आ रहे हैं वो सरकार के दावों पर सवाल खड़े करते हैं.
केंद्र सरकार पर मंत्री जीतू पटवारी ने बोला हमला, कहा- ये नारों और धोखे वाला बजट - financial minister nirmala sitaraman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार के इस बजट को मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने धोखे वाला बजट करार दिया है.
जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति बेचने का घृणित काम कर रही है, जिसकी कांग्रेस निंदा करती है. उन्होंने मोदी सरकार को धोखा देने वाली सरकार बताया है. शिक्षा नीति को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति कि मैं तारीफ करता हूं लेकिन सरकार को इस पर सही काम करना होगा.
ऑनलाइन डिग्री कोर्स का उच्च शिक्षा मंत्री ने समर्थन किया और कहा कि ये एक अच्छा कदम है. जीतू पटवारी ने कहा कि आर्थिक जगत को इस बजट पर भरोसा होता तो सेंसेक्स कैसे गिरता है, सेंसेक्स का गिरना बजट की अपने आप में निंदा है.