मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार पर मंत्री जीतू पटवारी ने बोला हमला, कहा- ये नारों और धोखे वाला बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार के इस बजट को मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने धोखे वाला बजट करार दिया है.

minister jitu patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Feb 1, 2020, 3:26 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के बजट को मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने धोखे और नारों का बजट करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, बजट में इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि बेरोजगारों की संख्या कम हुई है जबकि मीडिया में जो आंकड़े आ रहे हैं वो सरकार के दावों पर सवाल खड़े करते हैं.

जीतू पटवारी का केंद्र सरकार पर हमला

जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्ति बेचने का घृणित काम कर रही है, जिसकी कांग्रेस निंदा करती है. उन्होंने मोदी सरकार को धोखा देने वाली सरकार बताया है. शिक्षा नीति को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति कि मैं तारीफ करता हूं लेकिन सरकार को इस पर सही काम करना होगा.

ऑनलाइन डिग्री कोर्स का उच्च शिक्षा मंत्री ने समर्थन किया और कहा कि ये एक अच्छा कदम है. जीतू पटवारी ने कहा कि आर्थिक जगत को इस बजट पर भरोसा होता तो सेंसेक्स कैसे गिरता है, सेंसेक्स का गिरना बजट की अपने आप में निंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details