मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हॉर्स ट्रेडिंग' पर सूबे में घमासान! मंत्री का दावा, फ्लोर टेस्ट से बढ़ जाएंगे कांग्रेसी विधायक

प्रदेश में विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान के बाद सियासत गरमा गई है, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो कांग्रेसी विधायकों की संख्या और बढ़ जाएगी.

Minister Jeetu Patwari's statement about 'horse trading'
'हॉर्स ट्रेडिंग' को लेकर मंत्री जीतू पटवारी का बयान

By

Published : Mar 3, 2020, 6:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान के बाद सियासी घमासान मचा है, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जब-जब बीजेपी लोकतंत्र की हत्या का प्रयास करेगी, उनके नेता पार्टी छोड़ेंगे. अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो कांग्रेस के विधायकों की संख्या और बढ़ जाएगी.

'हॉर्स ट्रेडिंग' को लेकर मंत्री जीतू पटवारी का बयान

मंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेता कमलनाथ सरकार के प्रति बढ़ रहे लोगों के विश्वास से परेशान हैं, बीजेपी जिस तरह विधायकों को प्रलोभन दे रही है, उससे उनका असली चेहरा सामने आ रहा है. बीजेपी के जो नेता तोड़फोड़ की कोशिशों में जुटे हैं, वे घबराए हुए हैं. ऐसे नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं और ऐसे नेताओं के खिलाफ कानून सख्ती से काम करेगा.

पटवारी ने कहा कि हम दुर्भावना से कोई काम नहीं करते, लेकिन जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी, पिछली बार फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के विधायकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई थी और आगे भी जब फ्लोर टेस्ट होगा तो कांग्रेस विधायकों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी. इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि बसपा विधायक राम बाई को बीजेपी नेता फ्लाइट से दिल्ली लेकर गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details