भोपाल। आपने यह सुना होगा कि कई बार छात्र मानसिक दबाव में आकर खुदकुशी कर लेते हैं. इसके लिए कई बार स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है. लेकिन अब छात्र सुसाइड करता है तो इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. प्रदेश के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि यदि कॉलेज प्रबंधन की गलती से डिप्रेशन में आकर छात्र सुसाइड करता है तो कॉलेज प्रबंधन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
छात्र सुसाइड मामले पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, कहा-जांच के बाद होगी कॉलेज पर कार्रवाई - Task Force
खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि यदि कॉलेज प्रबंधन की गलती से डिप्रेशन में आकर विद्यार्थी सुसाइड करता है तो कॉलेज प्रबंधन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
![छात्र सुसाइड मामले पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, कहा-जांच के बाद होगी कॉलेज पर कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5001871-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
इस पर खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को गठन कर दिया है. जांच कमेटी बना दी गयी है. मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी कॉलेज में विद्यार्थी के साथ कुछ गलत होता है और वह डिप्रेशन में आकर कुछ भी गलत कदम उठाता है तो कॉलेज पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की गतिविधियों पर टास्क लगातार ध्यान देगा और किसी भी तरह से विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ होगा तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी . बता दें कि इंदौर में एक स्टूडेंट ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगा ली थी इसके अलावा भोपाल में एक स्टूडेंट ने कॉलेज के दवाब में लापरवाही के चलते तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. इसके बाद मंत्री ने तुरंत मामले से डीएम को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.