मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी ने हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से की अपील, कृपा कर अच्छा बजट पेश करें - minister jeetu patwari

1 फरवरी को केंद्र सरकार अपना वित्तीय बजट पेश करने जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कि बजट ऐसा हो जिससे देश आर्थिक बदहाली बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से उबर सके.

Minister Jeetu Patwari appealed to the central government
मंत्री जीतू पटवारी ने की केंद्र सरकार से अपील

By

Published : Jan 31, 2020, 3:05 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार शनिवार को अपना वित्तीय बजट पेश करेगी. केंद्रीय बजट को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र से अपील की है कि बजट ऐसा हो जिससे देश आर्थिक बदहाली बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से उबर सके. उन्होंने हाथ जोड़कर केंद्र से अपील की है कि मध्य प्रदेश के हक की 25 हजार करोड़ की राशि देने केंद्र बजट में प्रावधान करें.

मंत्री जीतू पटवारी ने की केंद्र सरकार से अपील

कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि पिछले वित्त वर्ष का हमारा अलग-अलग मद में करीब 25 हजार करोड रुपए बकाया है. हम आशा करते हैं कि भारत सरकार ये राशि देने इस बजट में प्रोविजन करेगी.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आजादी के बाद से अब तक की बेरोजगारी की सबसे भयावह स्थिति है. बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकार को अपने बजट में इसमें सुधार लाने के लिए उपाय करने चाहिए.

मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गोलियां चलाने के संदेश देने की जगह अपना ध्यान एक अच्छा बजट पेश करने पर लगाना चाहिए. अनुराग ठाकुर छुटभैया कार्यकर्ता जैसा व्यवहार दिखाने के स्थान पर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री जैसा व्यवहार दिखाएं और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को बजट से राहत दें. गौरतलब है कि दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रैली में आए लोगों को गद्दारों को गोली मारने वाला, भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details