भोपाल। राजधानी के एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में चल रहे वार्षिक उत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देश-विदेश की करीब 11 सभ्यताओं को मंच पर प्रस्तुत किया.
एमएलबी कॉलेज के वार्षिक उत्सव 'अनन्या 2020' में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी हुए शामिल - Higher Education Minister Jeetu Patwari
भोपाल के एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में 'अनन्या उत्सव 2020' का समापन हुआ. इसके समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए, जिन्होंने छात्राओं को पुरस्कृत किया.
एमएलबी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव अनन्या 2020 के समापन कार्यक्रम के आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय वेशभूषा में विभिन्न सभ्यताओं का परिचय दिया गया. छात्राओं ने भारतीय सभ्यता के साथ ही फ्रांस, अरब, रोमन ,चीनी के अलावा अमेरिका की प्राचीन सभ्यता को कार्यक्रम के जरिए प्रदर्शित किया.
छात्राओं ने इस उत्सव में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग के साथ ही अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.कार्यक्रम में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी छात्राओं की सराहना की.