भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें तेज होने की खबरों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि खुशी की बात होगी प्रियंका गांधी आगे बढ़ें. अगर उनका नाम सामने आता है तो इसका सभी स्वागत करेंगे क्योंकि प्रियंका गांधी का नेतृत्व कांग्रेस के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए बहुत जरूरी है.
एमपी से प्रियंका गांधी राज्यसभा जाएंगी तो खुशी की बात- मंत्री जयवर्धन सिंह - priyanka gandhi being elected for rajya sabha member
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें तेज होने की खबरों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है.
प्रियंका गांधी के राज्यसभा जाने को लेकर बोले जयवर्धन सिंह
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी में सक्रिय हुई हैं. इससे उत्तरप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस को लाभ मिलेगा. इसके अलावा सिंधिया और कमलनाथ के बीच की तकरार पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि दोनों के बीच कोई तकरार नहीं है, नेता कोई भी हो, सबको सड़कों पर उतरना पड़ता है. पार्टी एक है कहीं कोई विरोध नहीं है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा जो हाईकमान तय करेगा हम सब उसका सम्मान करेंगे.