मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती को लेकर गरमाई सूबे की सियासत, बीजेपी निकाल रही चिमनी यात्रा, कांग्रेस ने किया पलटवार - पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे

मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह और सुखदेव पांसे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के भ्रष्टाचार का नतीजा है.

मंत्री जयवर्धन सिंह और सुखदेव पांसे

By

Published : Jun 12, 2019, 5:31 PM IST


भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी जहां इसे लेकर चिमनी यात्रा निकालने जा रही है. तो वहीं नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.


मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी जो जनता के बीच भ्रम फैला रही है, उस पर जनता विश्वास नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है. ऊर्जा मंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं, जहां भी समस्या आ रही है वहां पर समस्या का हल किया जा रहा है. वहीं बिजली कटौती को लेकर पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी पर ही आरोप मढ़ते हुए पूर्व की सरकार के दौरान खरीदे गए बिजली के उपकरणों में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है.

बिजली कटौती पर कांग्रेस का पलटवार

जिसका खामियाजा अब जनता को उठाना पड़ रहा है. मंत्री पांसे ने कहा कि जो बिजली कटौती हो रही है, वह बरसात के पहले का मेंटेनेंस की वजह से करनी पड़ रही है. बता दें मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर जनता परेशान है. इसी को बीजेपी ने अब सियासी मुद्दा बना लिया है. बीजेपी पूरे प्रदेश में लालटेन यात्रा निकालने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details