भोपाल। राजधानी के खटलापुरा में गणेश विसर्जन करने के दौरान नाव पलटने से 11 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पिपलानी स्थित 100 क्वॉर्टर बस्ती में पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
भोपाल नाव हादसाः मंत्री जयवर्धन सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात - ganesh chaturthi
भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह पिपलानी स्थित 100 क्वॉर्टर बस्ती में पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात
इस दौरान जयवर्धन सिंह के साथ विधायक आरिफ मसूद ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि घटना काफी दुखद है. 11 परिवारों ने अपने चिरागों को खोया है और ऐसी घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जो नाव चलाने वाले थे, वह नाव डूबने के वक्त तैरकर बाहर आ गए, लेकिन बाकी युवकों को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते डूबने से उनकी उनकी मौत हो गई.