भोपाल।प्रदेश सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' और भू माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी जितना भी काम हुआ है, वह केवल एक साल में ही किया गया है, अभी हमारे पास 4 साल और हैं, जिसमें और भी कई काम किए जाने हैं.
सरकार ने एक साल में किए कई काम, अभी चार साल और हैं बाकी - मंत्री जयवर्धन सिंह - भू-माफियाओं पर कार्रवाई
'शुद्ध के लिए युद्ध' और भू माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार ने एक साल में कई काम किए हैं, वहीं अभी काम करने के लिए चार साल और बाकी हैं.
नगरीय आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार के द्वारा 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध' अभियान चलाया गया, उसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और इस अभियान का संदेश पूरे प्रदेश में गया है. इसके अलावा प्रदेश के बड़े-बड़े भू माफियाओं के खिलाफ भी प्रदेश सरकार ने अभियान छेड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों के भू-माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है और यह सीएम का बहुत ही सराहनीय कदम है. इस कार्रवाई से उन लोगों पर सीधा असर पड़ रहा है जिन्होंने शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण भी कर लिया था. लेकिन भू- माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई से भी प्रदेश में एक अच्छा संदेश जा रहा है.