अपनी मांगों को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह से मिले सफाई कर्मचारी, मांग जल्द पूरी होने का मिला आश्वासन
राजधानी के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात अपनी लंबित चल रही मांगों का मांग पत्र सौंपा, जिस पर मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलते हुए उनकी मांगों को पूरी करने का वादा किया है.
भोपाल। जिले के अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने देर शाम मंत्रालय पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में पिछले लंबे समय से लंबित चली आ रही सभी मांगों का जिक्र है.
जयवर्धन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों को लेकर भरोसा दिलाया है कि इस पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जायेगा. 2006 के बाद सफाई कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं किया गया है जिस पर दोबारा नियमितिकरण करने पर सरकार पर विचार करेगी .उन्होंने कहा कि पति-पत्नी दोनों के नौकरी पर होने के बावजूद किसी एक की मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रावधान पर विचार भी किया जाएगा .
सफाई कर्मचारियों से वहीं काम लिया जाएगा, जिस काम के लिए उनकी भर्ती हुई है. साथ ही सफाई कर्मचारी की आयु 50 वर्ष होने पर 20 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उसके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने पर विचार किया जायेगा .