भोपाल। उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन से विधायक और एमपी सरकार में मंत्री मोहन यादव का कहना है कि, बाबा महाकाल के पास सब का हिसाब रहता है. वो मुर्दे की राख का हिसाब भी रखते हैं. ऐसे में 5 लाख का इनामी अपराधी है, उसकी क्या सजा होगी, यह कानून में स्पष्ट है. वो यहां मरे या वहां मरे, लेकिन हम नकली नहीं मारेंगे, मारेंगे तो कानूनी तरीके से ही.
विकास दुबे को नकली नहीं, मारेंगे तो कानूनी तरीके से- मंत्री मोहन यादव - विकास दुबे की हत्या
उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन से विधायक और एमपी सरकार में मंत्री मोहन यादव ने इसे उज्जैन पुलिस के लिए गर्व की बात बताया है. साथ ही उन्होंने बयान दिया कि, वो यहां मरे या वहां मरे, लेकिन हम नकली नहीं मारेंगे, मारेंगे तो कानून के तरीके से ही.
मंत्री मोहन यादव का कहना है कि, संगीन अपराध करने वाले को मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गर्व की बात है, जिस अपराधी के पास जाने से लोगों को डर लगता है, उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने निर्भीकता के साथ पकड़ा है. यह वाकई गर्व करने वाली बात है. मध्य प्रदेश सरकार का रिकॉर्ड है, जो जेल तोड़कर भागते हैं, वह भी मारे जाते हैं और कोई अपराधी मंदिर के बहाने भी आता है, तो वो छूट नहीं पाता. उत्तर प्रदेश से फरार विकास दुबे को गुरूवार सुबह ही उज्जैन में महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. विकास दुबे कानपुर से 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर फरार था.