भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गईं हैं.ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा पहुंचे कमलनाथ ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. जिसे लेकर इमरती देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है.
मंत्री इमरती देवी ने रखी मांग
इमरती देवी ने कहा कि जो लोग एक महिला, एक नारी का सम्मान नहीं कर सकते, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इमरती देवी ने कहा कि 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करती हूं, कि कमलनाथ को पार्टी से निकाला जाए.' इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक महिला को शक्ति माना जाता है, घर में लक्ष्मी मानी जाती है, और कमलनाथ ने आज पूरे मध्यप्रदेश की लक्ष्मी को गाली देकर अपमान किया. ऐसे में उन्होंने सोनिया गांधी से मांग की है कि कमलनाथ को पार्टी से निकाले, साथ ही कहा है कि सोनिया गांधी आप भी एक महिला और एक मां हैं, क्या वह बर्दाश्त करेंगी, अगर कोई उसकी बेटी के बारे कुछ ऐसा कहे ?
सिंधिया ने किया पलटवार
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ये कांग्रेस का सिद्धांत है. पहले, दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ कहा था, जो मुझे याद नहीं है, अब कमलनाथ ने बीजेपी की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, जबकि अजय सिंह ने उन्हें 'जलेबी' कहा, कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.
सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने केवल इमरती देवी का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का भी अपमान किया है. कमलनाथ ऐसी बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की है. सीएम ने कहा कि ये एक ऐसा देश है, जहां जब द्रौपदी का अनादर किया गया था, तब महाभारत हुआ था. ऐसे ही अब देश की बेटी का अपमान लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.