मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए प्रद्युम्न सिंह लोधी का मंत्री गोविंद सिंह ने किया स्वागत, दी शुभकामनाएं - welcomed Pradhuman Singh Lodhi

बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसको लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी में उनका स्वागत किया और बधाई दी है. पढ़िए पूरी खबर....

Pradhuman Singh Lodhi join BJP
प्रधुम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

By

Published : Jul 12, 2020, 8:51 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. दलबदल का दौर भी जारी है. आज बड़ा महलरा सीट से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी में शामिल होने पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है.

गोविदं सिह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कई विधायक जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, उनके क्षेत्रों में विकास कार्यों की गंगा बहेगी. अब प्रद्युम्न सिंह लोधी के विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के कार्य शुरू हो जायेंगे.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोच और विकास कार्यों के चलते ही कई विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

बड़ा मलहरा से विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details