भोपाल। आम बजट को लेकर परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि,'मैं दावे से कह सकता हूं कि, ना ही देश में गरीबी कम हुई है और ना ही महंगाई. आम जनता की हालात ऐसी है कि सखी सैंया तो बहुत ही कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है'.
आम बजट पर राजस्व मंत्री का तंज, कहा- सखी सैंया तो बहुते कमात है, महंगाई डायन खाए जात है - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
बजट-2020 पर कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उनका कहना है कि, केंद्र सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है. न तो महंगाई कम हुई है और गरीबी.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
अब तक केंद्र सरकार ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की है. किसानों के नाम पर बहुत योजनाएं बनाई गईं, लेकिन उनको कोई फायदा नहीं हुआ है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड पैकेज को लेकर हम 7 हजार करोड़ लाए थे, लेकिन पूरा पैकेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. मोदी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे. लेकिन पिछले 6 साल में कुछ नहीं किया गया.