भोपाल। धार के मनावर में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. गोविंद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में RSS लोगों को भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये लोग शांत मध्यप्रदेश को हिंसा की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं.
गोविंद सिंह ने साधा आरएसएस पर निशाना इस मामले में गोविंद सिंह का कहना है कि जांच में जो भी पुलिस वाला दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अगर अपनी ड्यूटी नहीं निभाता है, तो प्रशासन का दायित्व है कार्रवाई करना. मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाने पर गोविंद सिंह का कहना है कि कानून पहले से ही पर्याप्त है.
कानून का पालन कराने वालों की लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं. अपराध पूरे देश में होते हैं, लेकिन मामले में जल्द दोषियों पर कार्रवाई हो, यह शासन का दायित्व है. इस बात का दुःख है कि धार में इस तरह की घटना हुई है और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार की तरफ से की जाएगी.
बता दें कि धार के मनावर में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 6 किसानोंको बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. इसमें एक किसान की जान चली गई थी, वहीं बाकी का इलाज इंदौर में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.