मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद मामला: मंत्री गोविंद सिंह ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन - भोपाल न्यूज

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दिग्विजय सिंह ट्वीट कर पूछा है कि क्या बाबरी मस्जिद को तोड़ने वालों को सजा मिलेगी. दिग्विजय सिंह के बयान का मंत्री गोविंद सिंह ने समर्थन किया है.

मंत्री गोविंद सिंह ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन

By

Published : Nov 10, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 5:32 PM IST

भोपाल। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने स्वागत करते हुए एक सवाल भी पूछा है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने को गैर कानूनी अपराध माना है. क्या ये कृत्य करने वालो को सजा मिल पाएगी. इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह ने दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि मैं भी सजा की मांग करता हूं .

मंत्री गोविंद सिंह ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन

गोविंद सिंह का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने जो भी ट्वीट किया है. वो सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का आधार पर किया है. संविधान सबके लिए बराबर है. बाबरी मस्जिद तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता. ये एक अपराधिक कृत्य है.

गोविंद सिंह का कहना है कि 1992 में जो ढांचा गिराया गया था, उसके बाद लूटपाट और दुकानों को जलाने की घटना हुईं थी. लेकिन इस अपराध में कितना भी बड़ा व्यक्ति शामिल हो किसी भी दल का हो, उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. मैं भी आरोपियों कि सजा की मांग करता हूं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details