भोपाल। प्रदेश में सरकार के खिलाफ जारी अलग-अलग हड़तालों पर सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह का कहना है कि प्रजातंत्र में हड़ताल करने का सभी को अधिकार है. हमारी सरकार ने वादा किया है. जिन्हें पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पांच साल के लिए बनी है.
सब्र करें प्रदेश के लोग, सरकार सारे वादे पूरे करेगीः मंत्री गोविंद सिंह - भोपाल न्यूज
प्रदेश में हो रही लगातार हड़तालों पर कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों से जो वादे किए हैं, सब पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को थोड़ा समय दीजिए.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ये हमारा वादा नहीं था कि पांच महीने में सब मांगें पूरी कर देंगे. जिस हाल में हमें प्रदेश मिला है. उसके बारे में प्रदेश की जनता भी जानती है. .मंत्री ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों से अपील की है कि वे धैर्य रखें सरकार वादे पूरे करेगी. अभी सबकी मांगे मान लेंगे तो प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी.
गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार हर वादे को पूरा करने के लिए काम कर रही है. बता दें पिछले 10 दिन में पटवारी, ट्रक ऑपरेटर्स, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अब अतिथि विद्वान शिक्षक भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.