मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा बिजली की समस्या बीजेपी की देन, घोटाले का लगाया आरोप - bhopal news

प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना की समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरूआत में जय किसान ऋण योजना पर चर्चा हुई, जिसमें जिले 11 हजार के किसानों के कर्ज संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए कृषि विभाग, सहकारिता और कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों के निर्देश दिए हैं.

प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Jun 27, 2019, 11:07 PM IST

भोपाल। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना की समिति की बैठक हुई. बैठक की शुरूआत में जय किसान ऋण योजना पर चर्चा हुई, जिसमें जिले 11 हजार के किसानों के कर्ज संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए कृषि विभाग, सहकारिता और कॉपरेटिव बैंक अधिकारियों के निर्देश दिए हैं. बैठक में भोपाल शहर के विधायक और मंत्री पीसी शर्मा और आरिफ अकील भी शामिल हुए. बीजेपी के तरफ से विधायक विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा भी बैठक में शामिल हुए

योजना की समिति की बैठक में छायी रही बिजली की समस्या

बैठक में बिजली कटौती और बढ़े हुए बिल का मुद्दा भी छाया. बीजेपी के दोनों विधायकों का कहना था कि शहर में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है और ज्यादा बिल भी आ रहे हैं

बिजली की समस्या को स्वीकारते हुए प्रभारी मंत्री गोविंद ने बीजेपी पर ही हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या बीजेपी की देन है. बीजेपी सरकार ने नकली ट्रांसफर्मर और निकली तार लगवाकर करोड़ों का घोटाला किया है. बीजेपी का काम है झूठ बोलो जल्दी-जल्दी बोलो यहीं बीजेपी को ट्रेनिंग दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details