मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'विधानसभा में बीजेपी से मांगेंगे जवाब, 28 सांसदों ने क्यों नहीं उठाया लोकसभा में किसानों का मुद्दा' - Citizenship Amendment Act

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के प्रदेश में 28 सांसद हैं, लेकिन फिर भी प्रदेश के किसानों का मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाया गया.

Revenue Minister Govind Singh Rajput
Revenue Minister Govind Singh Rajput

By

Published : Dec 17, 2019, 4:24 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:27 AM IST

भोपाल।प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब बीजेपी के प्रदेश में 28 सांसद हैं, इसके बावजूद बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाया गया.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधा

प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, प्रदेश सरकार के द्वारा अति वर्षा से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से 12 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उनके द्वारा मात्र एक हजार करोड़ रुपए का ही मुआवजा दिया गया है. यह केवल ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है.

उन्होंने कहा कि आज जो प्रदेश में यूरिया का संकट पैदा हुआ है वह केवल केंद्र सरकार की वजह से हुआ है. जहां- जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर यूरिया और पर्याप्त खाद उपलब्ध है. लेकिन जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है, वहां पर यह लोग इसी प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं.

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी भाई हैं, हम सभी जातियों का सम्मान करते हैं, हम लोग बांटने वाले नहीं बल्कि जोड़ने वाले लोग हैं.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details