भोपाल।प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब बीजेपी के प्रदेश में 28 सांसद हैं, इसके बावजूद बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाया गया.
प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, प्रदेश सरकार के द्वारा अति वर्षा से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से 12 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उनके द्वारा मात्र एक हजार करोड़ रुपए का ही मुआवजा दिया गया है. यह केवल ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है.