मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह को मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष को मजबूत बनाने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.

Minister Govind Singh gets responsibility for strengthening Congress in Delhi elections
मंत्री गोविंद सिंह को मिली दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी

By

Published : Jan 20, 2020, 10:42 AM IST

भोपाल। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कमलनाथ सरकार में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष को मजबूत बनाने के लिए कमान सौंपी है. गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस की सीटों में बढ़ोतरी होगी.

मंत्री गोविंद सिंह को मिली दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूछा गया था. उन्होंने यह जिम्मेवारी संभालने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाने की तैयारी में है, जिसके लिए पार्टी की कोशिश है कि चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने और प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए युवा मंत्री का सहारा लिया जाए. दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान मिलने पर राजपूत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दिल्ली में चुनाव का प्रभारी बनाकर जिम्मेवारी दी है. इससे पहले उन्हें मुंबई में जिम्मेवारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि पिछले महीनों के दौरान हुए सभी विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस को फायदा मिला है और दिल्ली के चुनाव में भी कांग्रेस की सीटों में इजाफा होगा.

गौरतलब है कि इसके पहले प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार को झारखंड चुनाव में जिम्मेवारी दी गई थी, जिसके पार्टी को अच्छे नतीजे प्राप्त हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details