भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर बीजेपी सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया. कमलनाथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को बाबूलाल गौर के आखरी वक्त में उनसे ना मिल पाने का मलाल है.
बाबूलाल गौर के निधन पर मंत्री गोविंद सिंह ने जताया दुख
गोविंद सिंह का कहना है कि उनकी दिली ख्वाहिश थी की मंगलवार को वे बाबूलाल गौर को देखने हॉस्पिटल जाएं. लेकिन बुखार होने की वजह से वे हॉस्पिटल नहीं जा सके और सुबह उन्हें बाबूलाल गौर के निधन की सूचना मिली.
मंत्री गोविंद सिंह ने बाबूलाल गौर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश की राजनीतिक के ऐसे नेता थे, जो अजेय रहेंगे. गोविंद सिंह का कहना है कि लगातार 10 बार वे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से जीतकर जनता का प्रतिनिधित्व करते रहे. उन्हें चुनाव में कभी कोई नहीं हरा सका.
गोविंद सिंह का कहना है कि बाबूलाल गौर जिंदा दिल और बेबाक राजनेता थे. राजनीति में होने के बाद भी वे बहुत स्पष्ट बात करते थे. उन्हें जो कहना होता था वह साफ- साफ कह देते थे. गोविंद सिंह ने बताया कि बाबूलाल गौर के निधन से ऐसा लग रहा है जैसे उनके परिवार का कोई सदस्य उनका साथ छोड़ कर चला गया हो.