मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ने एग्जिट पोल को सिरे से किया खारिज, मीडिया पर लगाए मोदी के गुणगान करने के आरोप - Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मंत्री गोविंद सिंह ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया है. साथ ही उन्होंने मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के गुणगान करने का आरोप भी लगाया है.

गोविंद सिंह, मंत्री

By

Published : May 21, 2019, 1:27 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल प्रायोजित है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मीडिया 24 घंटे मोदी-मोदी गाता रहता है.


मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जो मीडिया 24 घंटे मोदी-मोदी करता है, वही मीडिया एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी की प्रशंसा कर रहा है और मोदी के गीत गा रहा है. गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले मजबूत स्थिति में रहेगी. वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस के अलग-अलग धड़े बटे होने पर भी गोविंद सिंह ने पलटबार किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी पार्टी की चिंता करें. उनके नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उनके पूर्व सांसद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी हमारी चिंता न करें.

गोविंद सिंह, मंत्री

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कांग्रेस के 10 से 12 विधायकों के संपर्क में होने वाले बयान पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ये लोग विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के वक्त भी यही सोच रहे थे कि बहुमत साबित कर देंगे. लेकिन इनके हाथ से उपाध्यक्ष पद भी चला गया था क्योंकि हमने पहले ही कह दिया था कि विरोध करोगे तो दोनों पर चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details