मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से मंत्री गोविंद सिहं ने की चर्चा, कहा- हर समस्या का समाधान करेगी सरकार - financial assistance to street vendors

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कैट के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है, इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही उन्होंने इस बात को आश्वस्त किया है कि व्यापारी वर्ग की हर समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है.

Cabinet Minister Govind Singh discusses businessmen through VC in bhopal
व्यवसायियों से VC के माध्यम से की चर्चा

By

Published : May 21, 2020, 2:52 PM IST

भोपाल|प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से व्यापारिक गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है. ऐसी परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. जिसे दृष्टिगत रखते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कैट के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है, इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही उन्होंने इस बात को आश्वस्त किया है कि व्यापारी वर्ग की हर समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है.

व्यवसायियों से VC के माध्यम से की चर्चा

व्यापारी वर्ग को भी काफी नुकसान

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रदेश के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से कहा कि सरकार हर हाल में उनके साथ है. उन्होंने कहा कि हम जानते है कि जहां लॉकडाउन के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं व्यापारी वर्ग को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक सहायता

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि छोटे और लघु व्यवसायियों को बिजली के बिल में छूट देने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट में चर्चा की गई. इस संबंध में कुछ ही दिनों में अच्छे परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर को दस-दस हजार आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिस्टिंग की जा रही है. शीघ्र ही योजना बनने वाली है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा.

महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित

गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के सुझाव पर कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायों में छोटे-छोटे ऋण के माध्यम से महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. समूह के माध्यम से महिलाओं को काम ही नहीं बल्कि उनके द्वारा तैयार माल की खपत की व्यवस्था की जाएगी. आत्मनिर्भर भारत योजना के माध्यम से जो पैकेज मिला है, उसमें व्यापारियों के सुझाव भी रखे जाएंगे.

प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर से चर्चा

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने लोहिया बाजार में दुकानों के खुलने के समय के प्रस्ताव पर कहा कि गर्मी में लोहे का काम करने वाली दुकानों को सुबह और शाम के समय खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर से चर्चा करेंगे. लघु और छोटे व्यापारियों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पहले से ही आटा, गेहूं, चावल आदि का वितरण किया जा रहा है. बुंदेलखंड में विशेषकर ओरछा में लॉकडाउन के कारण होटल, उद्योग और विशेषकर पर्यटन आधारित धंधे प्रभावित हुए है. बुंदेलखंड में बड़े उद्योग तो है, लेकिन छोटे-छोटे उद्योग लगे इस संबंध में विचार किया जाएगा.

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने पर बुंदेलखंड के व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. कोरोना की इस स्थिति में हमें जीना सीखना होगा. उन्होंने कहा कि दुकानें खोले, लेकिन लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details