मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरलाल तिवारी के निधन को मंत्री गोविंद सिंह ने बताया अपूरणीय क्षति - condoles

मंत्री गोविंद सिंह सुंदरलाल तिवारी के निधन को बताया अपूरणीय क्षति, आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन.

मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Mar 11, 2019, 6:31 PM IST

भोपाल। पूर्व सांसद और विंध्य इलाके के कद्दावर कांग्रेस नेता सुंदरलाल तिवारी के निधन को मंत्री गोविंद सिंह ने अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि सुंदरलाल तिवारी से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं और उनके निधन से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने एक बेहतरीन नेता खो दिया है.

मंत्री गोविंद सिंह

मंत्री गोविंद सिंह कहा कि सुंदरलाल तिवारी के निधन की सूचना उन्हें सुबह मिली थी. उनके साथ लंबे समय तक काम करके राजनीति का अनुभव लिया है. बता दें कि सुंदरलाल तिवारी सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कद्दावर नेता सुंदरलाल तिवारी का परिचय
सुंदरलाल तिवारी कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के बेटे हैं. सुंदरलाल तिवारी विंध्य की राजनीति के प्रमुख चेहरे रहे हैं. इसके अलावा वे जनपद अध्यक्ष, विधायक और सांसद के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details