भोपाल। कैबिनेट की बैठक में सिंधिया गुट के मंत्री के तेवर बदले बदले नजर आए. सिंधिया गुट के मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री से ऊंची आवाज में बात करते देख कैबिनेट बैठक में मौजूद दूसरे मंत्री और अधिकारी भी हक्का-बक्का रह गये. हालांकि, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने मंत्री को डांटते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से इस तरह बात न करें. वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया.
कैबिनेट की बैठक में सिंधिया गुट के मंत्री माने जाने वाले खाद्य मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मुख्यमंत्री कमलनाथ से उलझ गए. बताया जा रहा है कि मंत्री प्रदुम्न सिंह ने कहा कि उनके विभागों में जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को रखा गया है, जो बेवजह कामों में दिक्कत करते हैं. उन्होंने सीएम से ऐसे अधिकारियों पर अंकुश लगाने की बात कही. प्रद्युम्न सिंह ने ये बात तीखे गतेवर में कही.
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पर तीखे हुए मंत्री के तेवर. पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री से इस तरह से बात करने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को डांटते हुए कहा कि सीएम से इस तरह से बात न करें. हालांकि जब कैबिनेट के अंदर हुए इस घटना को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से बात की तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है.
मंत्रिमंडल विस्तार के लिये सभी गुटों से 2-2 मंत्री कम किए जाने की खबरों के बाद से ही सिंधिया गुट के मंत्री सरकार पर दबाव बनाने में जुट गये हैं. दिल्ली में ये सभी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले थे, इसके बाद पिछले दिनों सिंधिया गुट के आधा दर्जन मंत्रियों का श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के घर पर डिनर भी हुआ था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार टाल दिया है लेकिन सिंधिया गुट के मंत्रियों की असुरक्षा की भावना दूर नहीं हुई है.