मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव नतीजों से गदगद गोपाल भार्गव, कहा- MP में अगले तीस साल तक जनता की करेंगे सेवा - Madhya Pradesh by-election results

मंत्री गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह जीत जनता की जीत है, अब बीजेपी तीन साल में ऐसा काम करेगी की अगले तीस साल तक जनता उन्हें सेवा का मौका देगी.

Minister Gopal Bhargava thanks to public after BJP victory in by election
मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Nov 10, 2020, 7:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवराज सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि यह जीत जनता की जीत है. उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा है कि दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता है, चर्चा में बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें करते हैं. वहीं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए दिग्विजय सिंह के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो कांग्रेस जो सीटें जीत रही है, वह भी नहीं जीतती.

मंत्री गोपाल भार्गव

यह जनता के विश्वास की जीत है

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जीत जनता के विश्वास की जीत है. 15 सालों तक जो सरकार बीजेपी ने चलाई और लोगों की विश्वसनीयता हासिल की, लोक कल्याण, विकास, ऊर्जा और सिंचाई के क्षेत्र में काम किए और सुशासन को स्थापित किया. उसके बाद जब सरकार कांग्रेस की बनी तो लोगों ने 15 महीने कुशासन और राज्य की दुर्गति देखी. कमलनाथ की सरकार बनने के साथ ही जनता ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत दी. तभी जनता ने प्रदेश में कमलनाथ के सरकार पर नाखुशी जाहिर कर दी थी.

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों के चेहरे पढ़ लिए थे. कमलनाथ की सरकार लोगों को रास नहीं आ रही थी, जो वादे किए थे, उनको पूरा नहीं किया. पहले दिन से भ्रष्टाचार और लेन-देन चल रहा था. वल्लभ भवन आने आने के लिए 5-6 हजार पास बनते थे, जो बीजेपी के समय में सिर्फ 500 थे, जाहिर है कि ये इतने लोग क्यो आते थे.

दिग्विजय सिंह को कोई गंभीरता से नहीं लेता

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ईवीएम को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि ईवीएम की शुरुआत कांग्रेस की केंद्र में सरकार के समय हुई. कांग्रेस जिस राज्य में जीत जाती है उसे कोई परहेज नहीं, लेकिन जहां वो हार जाती है ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बातों को गंभीरता से नहीं लेते, वे चर्चा में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. उनकी ऐसी तासीर हो गई है.

कांग्रेस को जनता का फैसला स्वीकार करना चाहिए

प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने के दिग्विजय सिंह के आरोप पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर ऐसा होता, तब उनके दो चार लोग कैसे जीत रहे हैं. क्या बीजेपी ने ब्याज में दिए या फिर बोनस में दे दिए. यह लोग लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं. 25- 25 और 40- 40 हजार से हमारे उम्मीदवार जीत रहे हैं. इन्हें जनता के फैसले को सिर झुकाकर स्वीकार करना चाहिए, तो आगे गुंजाइश रहेगी.

30 सालों तक जनता की सेवा करेंगे

गोपाल भार्गव का कहना है कि हम यही चाहते थे कि हमें किसी पर निर्भर रहना नहीं पढ़े. हम लोग कांग्रेस की सरकार को लूली लंगड़ी सरकार कहते थे. बाहर के विधायकों की मदद से चल रही थी. अब हमारी सरकार चलेगी तो हम 3 सालों में इतना काम करेंगे कि 30 सालों तक मध्य प्रदेश की सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details