मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावट और जमाखोरों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, आरोपियों पर रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी - भोपाल न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि सीएम कमलनाथ के सख्त निर्देश हैं कि मिलावट और जमाखोरों को बख्शा नहीं जाएगा, उन पर रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Jul 29, 2019, 10:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मिलावटी दूध और मावा पर लगातार हो रही छापामार कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार ने एक संकल्प लिया है. इस संकल्प का नाम मिलावट मुक्त मध्यप्रदेश संकल्प है. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि सीएम कमलनाथ के सख्त निर्देश हैं कि मिलावट और जमाखोरों को बख्शा नहीं जाएगा, उन पर रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी.


मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ का सख्त निर्देश है कि मिलावट और जमाखोरों को खुलेआम घूमने नहीं दिया जाएगा. उनकी सही जगह सलाखों के पीछे है. मंत्री ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ जिला बदर हो या फिर रासुका हो सख्त कार्रवाई की जाएगी.


स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि उन्हें बेहद अफसोस है कि पहले की बीजेपी सरकार ने लापरवाही करते हुए मिलावटखोरों के सामने घुटने टेक दिए. प्रदेश के नागरिकों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया. लेकिन तत्कालीन यूपीए सरकार जब खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम मिलावट खोरी के खिलाफ लाई थी, तो प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 2012 में इसका जमकर विरोध किया था. वह मिलावटखोरों के समर्थन में खड़ी हो गई थी.

तुलसी सिलावट ने जांच के निर्देश दिए


मंत्री ने कहा कि आज यही कानून प्रदेश के नागरिकों की खाद्य संरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. प्रदेश के हर जिले में दूध और उसके उत्पाद में मिलावट करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. बता दें प्रदेश में की गई छापेमारी कार्रवाई में दूध और उसके उत्पादों में क्लोरोफॉर्म, सोडियम थायोसल्फेट, कास्टिक सोडा, पामोलिन तेल और शैंपू जैसे घातक केमिकल जब्त किए गए हैं. जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है. सीएम कमलनाथ निर्देशों के बाद एसआर मोहंती मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों को सख्त निर्देश मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details