भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस दमोह मॉडल पर काम कर रही है. दमोह में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी सभाएं करने की बजाए छोटी-छोटी सभाएं की थी. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने छोटे-छोटे इलाकों में जाकर नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई थी. इसका असर यह हुआ था कि बीजेपी की जबरदस्त घेराबंदी के बीच कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव में जीत हासिल की थी. अब कांग्रेस इन चुनावों में भी दमोह फॉर्मूले पर काम कर रही है.
बीजेपी जीतेगी चारों सीटों पर उपचुनाव
कांग्रेस के इस फॉर्मूल पर बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने तंज कसा है. भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि "यह कांग्रेस की मजबूरी है, क्योंकि बड़ी सभाओं में कांग्रेस नेताओं को सुनने कोई आएगा ही नहीं. इसलिए कांग्रेस बड़ी सभाएं करने की स्थिति में ही नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अपने माॅडल से सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी."
"कमलनाथ सिर्फ हवाई यात्रा करते हैं"
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा. भूपेन्द्र सिंह न कहा कि "वे एक दिन में एक या दो जगह ही जा पाते हैं. कमलनाथ सिर्फ हवाई यात्रा ही कर पाते हैं, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर दिन विधानसभा में 7 से 8 सभाएं करेंगे. हम सभी जानते हैं कि कमलनाथ सभी हवाई जहाज से नीचे नहीं चलते हैं. छिंदवाड़ा में भी उन्होंने छिंदवाड़ा की सड़कें नहीं देखी, छोटे से गांव में भी जाते हैं हैलीकाॅप्टर से जाते हैं. वे बड़े लोग हैं, लेकिन जब तक आप जनता के बीच नहीं जाएंगे, तब तक आपका जनता से जुड़ाव नहीं हो पाएगा."