भोपाल। शहर का मास्टर प्लान लंबे समय से अटका है, 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर तेजी से काम शुरू किया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मास्टर प्लान फिर रुक गया और फाइलों में बंद हो गया, लेकिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर से भोपाल के मास्टर प्लान की कवायद शुरू कर दी है. ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सके. मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने अधिकारियों के साथ भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर भी अहम बैठक की, इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी देखा.
राजधानी के व्यवस्थित विकास के लिए जरूरी मास्टर प्लान 2031 को लेकर मंत्री जल्द इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए हैं, प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने कई तरह की खामियां मास्टर प्लान में चिह्नित की है, जिसे अगली बैठक में अधिकारियों के साथ विचार कर हल किया जाएगा. इसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मास्टर प्लान के बारे में अधिकारियों ने एक एक पाइंट की जानकारी दी.