मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार, 10 नवंबर को बीजेपी के पक्ष में आएंगे नतीजे: मंत्री भूपेंद्र सिंह - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020

मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव को लेकर शुरू से ही तैयार थी. 10 नवंबर को आने वाले नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Sep 29, 2020, 4:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले से ही उपचुनाव के लिए तैयार थी. जब प्रदेश में उपचुनाव की परिस्थितियां बन रही थीं, तभी से बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दीं थीं. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

मंत्री भूपेंद्र सिंह

मंडल सम्मेलन होंगे आयोजित

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मंडल सम्मेलन किए जाएंगे. इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता भी सम्मिलित होंगे. प्रत्येक बूथ पर बीजेपी की कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया गया है. महाजनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी ने 6000 बूथों पर 11 लाख लोगों से सीधा संपर्क किया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले ही उपचुनाव की जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गई थीं. 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को नतीजे बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.

28 सीटों पर उपचुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों में से अधिकांश तब खाली हुई थीं, जब कांग्रेस के सिंधिया समर्थक बागी विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर विधायकों का निधन हो गया था.

'शिव-ज्योति' और कमलनाथ की साख दांव पर

भाजपा अपनी सत्ता बचाने और कांग्रेस नेता कमलनाथ छह महीने पहले खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details