मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में 'महारथी', बीजेपी के एक के बदले कांग्रेस ने बनाए दो प्रभारी! - mukesh nayak congress assembly by election in charge

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुकेश नायक और राजकुमार पटेल को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग (MP Assembly by-Election) होगी, जबकि दो नवंबर को मतगणना होगी. वहीं 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा, जबकि 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.

Urban Administration Minister Bhupendra Singh
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Sep 29, 2021, 6:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी ने शिवराज मंत्रिमंडल के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह को उपचुनाव में चुनाव प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है. उपचुनाव की तारीखों का ऐलान (Election Commission of India) होने के बाद मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी को उपचुनाव में पूरी मेहनत से काम करने के निर्देश दिए गये हैं.

जोधा-अकबर पर बीजेपी विधायक ने दिया था बयान, हिस्टोरियन का मत आमेर के इतिहास में नहीं था ऐसा कोई कैरेक्टर

दो सीटें बीजेपी के लिए चुनौती: मंत्री

उपचुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि छतरपुर जिले की पृथ्वीपुर और अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए चुनौती है क्योंकि ये दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में थी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. जनता जानती है कि विकास के साथ जुड़ना है तो जो पार्टी सत्ता में रहती है, उसके अनुकूल परिणाम आते हैं. जनकल्याण और सुराज अभियान पर रोक लगाने की कांग्रेस की मांग पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विकास के काम से ही आपत्ति है, कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है.

फिर भूपेंद्र सिंह के हाथ उपचुनाव की कमान

जनकल्याण और सुराज अभियान बीजेपी के पहले से तय कार्यक्रम हैं, फिर चाहे कोई भी कार्यक्रम हो, लेकिन निर्वाचन आयोग के तमाम निर्देशों का पालन किया जाएगा. इसके पहले भूपेंद्र सिंह को 28 सीटों पर हुए उपचुनाव और फिर दमोह उपचुनाव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए एक अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा. खंडवा लोकसभा सीट के अलावा अलीराजपुर जिले की जोबट, सतना जिले की रैगांव और छतरपुर जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट रिक्त है.

कांग्रेस के मुकेश नायक-राजकुमार पटेल बने प्रभारी

वहीं कांग्रेस ने मुकेश नायक और राजकुमार पटेल को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है, कांग्रेस जहां दमोह जैसा प्रदर्शन दोहराने की तैयारी कर रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस के जबड़े से शिकार खींचने की रणनीति बना रही है. खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar singh Chauhan) के निधन से खाली हुई है, जबकि पृथ्वीपुर सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर (Brijendra Singh Rathore), रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Bagri) और जोबट सीट कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) के निधन से खाली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details