मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मांगी अमृत योजना प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट, होगी समीक्षा - भोपाल समाचार

शिवराज सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अमृत योजना के प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि, 7 दिन में इसे पेश किया जाए, जिसके बाद समीक्षा की जाएगी.

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Jul 30, 2020, 2:58 PM IST

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अमृत योजना के प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अमृत योजना की समीक्षा में सामने आया है कि, कई नगरीय निकायों में इसका काम पिछड़ा हुआ है. मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि, ग्वालियर, जबलपुर सहित जिन भी नगरी निकायों में प्रोजेक्ट 60 फीसदी से काम हुआ है है, उसकी 7 दिन में रिपोर्ट पेश की जाए.

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मांगी अमृत योजना प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, यह जानकारी तारीख सहित दें कि, कौन सा प्रोजेक्ट कब शुरू हुआ और ये कब पूरा होगा. संचालनालय स्तर पर हर प्रोजेक्ट की लगातार निगरानी होनी चाहिए. अमृत योजना के तहत जल प्रदाय, सीवेज, वर्षा जल निकासी, शहरी परिवहन के कार्य कराए जाते हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक नगरीय निकाय से जुड़ी तमाम योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे. आज स्मार्ट सिटी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details