भोपाल। बसपा विधायक रामबाई के पति के मामले को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन बचाव की मुद्रा में नजर आए. गृह मंत्री ने रामबाई के पति का नाम एफआईआर से हटाने और इनाम की राशि वापस लेने के मामले में गोलमोल जवाब दिया है. बाला बच्चन ने कहा कि इस मामले पर उन्होंने अपनी बात रख दी है और सब कुछ सब के सामने आ गया है. केस और इनाम की राशि वापस लेने पर बाला बच्चन ने कोई जवाब नहीं दिया.
विधायक रामबाई के हत्यारोपी पति मामले में गृहमंत्री ने दिया गोलमोल जवाब, केस वापस लेने के सवाल पर साधी चुप्पी
बसपा विधायक रामबाई के पति के मामले को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन बचाव की मुद्रा में नजर आए. बाला बच्चन ने कहा कि इस मामले पर उन्होंने अपनी बात रख दी है और सब कुछ सब के सामने आ गया है.
मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रही है. गृहमंत्री मॉब लिंचिंग की घटनाओं में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. मॉब लिंचिंग को लेकर बीजेपी के बयानों पर गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ बौखलाहट में बिना तर्कों के ही आरोप लगा रही है.
बता दें बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने रामबाई के पति पर इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं बीते शुक्रवार विधायक के पति गोविंद सिंह विधानसभा में घूमते नजर आए जिसे लेकर सियासत काफी गरमा गई है. पुलिस ने एफआईआर से रामबाई के पति का नाम हटा दिया और इनाम की राशि को भी वापस ले लिया गया है.