भोपाल। कमलनाथ सरकार के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले ग्वालियर चंबल के नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया उप चुनाव की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रदेश में चल रहे बयान बाजियों पर आपत्ति जताई है.वहीं उपचुनाव में जीत को लेकर विश्वास जताया है.
ईटीवी भारत से मंत्री अरविंद भदौरिया ने कमलनाथ के बयान पर आपत्ति जताई. मंत्री ने कहा कि कमलनाथ बड़े नेता हैं, यह सेठ जी हैं लेकिन एक दलित महिला के साथ जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यह वाकई आपत्तिजनक है. उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी भी इस बयान से सहमत नहीं हैं. इसके बावजूद कमलनाथ ने इस मामले में माफी नहीं मांगी. मंत्री ने कहा कि कमलनाथ राहुल गांधी से भी बड़े हो गए हैं.
पढ़ें:'शब्दों का आडंबर फैलाकर सीएम कर रहे पाखंड:पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
राहुल गांधी छोटे नेता
ईटीवी भारत से मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि वाकई कमलनाथ खुद को बड़ा मानने लगे हैं. उनके अंदर अहंकार आ गया है. शायद यही वजह है कि अपनी पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी के कहने के बावजूद भी उन्होंने इस मामले में माफी नहीं मांगी है. इसका मतलब है कि राहुल गांधी की अब कोई नहीं सुनता है. कमलनाथ बड़े नेता हैं और राहुल गांधी छोटे नेता, इसलिए छोटे नेता की बात बड़ा नेता क्यों सुने.