मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री कमल पटेल और अरविंद भदौरिया ने ली अधिकारियों की बैठक, किसानों को लेकर दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक आयोजित कि गई, जिसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे. बैठक में मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को गुणवतापूर्ण बीज देने के साथ ही बाजार में कली बीज के विक्रय को सख्ती से रोका जाए.

Ministers took a meeting of officials
मंत्रियों ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Sep 16, 2020, 10:10 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. इस आवश्यक बैठक की अध्यक्षता सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के द्वारा की गई. बैठक में प्रमुख रूप से किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे .

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने में बीज संघ प्रभावी भूमिका निभाए. बीज उत्पादक समितियों द्वारा उत्पादित प्रमाणित बीज को शासन की विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर किसानों को उपलब्ध कराया जाए. इस साथ ही उन्होनें निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नकली बीज के विक्रय को सख्ती से रोका जाए. प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समितियों को बीज संघ की सदस्यता प्रदान की जाए.

बैठक में बताया गया कि बीज संघ के माध्यम से 20 जिलों में गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट निर्मित किये जा रहे हैं. वर्तमान स्थिति में 14 जिले विदिशा, सीहोर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, उज्जैन, देवास, मंदसौर, सागर, टीकमगढ़, बालाघाट, मंडला और सतना में गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष जिलों में निर्माण कार्य प्रगतिरत है. प्रत्येक गोदाम की भंडारण क्षमता एक हजार मीट्रिक-टन होगी. इन ग्रेडिंग प्लांट की बीज प्रसंस्करण क्षमता 40 टन प्रति घंटा है.

बैठक में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में शासकीय संस्थाओं द्वारा उत्पादित कुल प्रमाणित बीज का लगभग 80 प्रतिशत योगदान बीज संघ का रहता है. प्रदेश में बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि के लिये बीज संघ के योगदान की सराहना की गई. बीज संघ को स्ववित्त पोषित करने के लिये प्रस्तुत की गई कार्य-योजना का अनुमोदन भी किया गया. बीज संघ की आमसभा 29 सितंबर 2020 को आयोजित करने का अनुमोदन किया गया. संचालक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिये बीज संघ के बजट का अनुमोदन भी किया.

बीज संघ के प्रबंध संचालक ने बीज संघ की गतिविधियों और योजनाओं से भी अवगत कराया. पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन-प्रतिवेदन और आगामी कार्य-योजना पर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details