भोपाल।प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही बयानों को दौर जारी है. इसी क्रम में मंत्री आरिफ अकील ने बीजेपी पर ताना कसते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता की बेचैनी है, अविश्वास प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आती. हमारे पास अभी बहुमत है, इसलिए उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए.
आरिफ अकील का बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारे पास बहुमत, बीजेपी लाए अविश्वास प्रस्ताव - प्रदेश में मचे सियासी घमासान
प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में मंत्री आरिफ अकील ने बीजेपी पर ताना कसा है.
मंत्री आरिफ अकील
वहीं रोजाना हो रही विधायक दल की बैठक के सवाल पर मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो अपने विधायकों पर पहरा बिठाए हैं और कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाए हैं.
उन्होंने कहा हमारे विधायक तो खुलेआम घूम रहे हैं और रोजाना मुख्यमंत्री के साथ मिलकर बातें कर रहे हैं. वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से बीजेपी को कहा की अगर बीजेपी को सत्ता की इतनी बेचैनी है तो उसे नियमानुसार कार्रवाई करें और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए.