मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की अपील, 'सक्षम लोग हटवाएं राशन कार्ड से अपना नाम' - राशन कार्ड नहीं
मध्यप्रदेश में राशन कार्ड बनवाने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, इसलिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक वीडियो के जरिए अपील की है कि जो लोग अब सक्षम हैं, वे अपना नाम खुद राशन कार्ड से हटवा लें.
भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई गरीब लोग ऐसे हैं, जो सरकार से मिलने वाले राशन का लाभ नहीं ले पाते हैं और उसका मुख्य कारण यही है कि उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि जो लोग अब सक्षम हैं, उन्हें अपने स्वविवेक से अपने नाम को इस लिस्ट से हटा लेना चाहिए, ताकि गरीबों को कम दाम में मिलने वाला राशन जैसे गेहूं, चावल, दाल, शक्कर और तेल मिल सके.