मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat Editions Released: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अब भारत का नाम लीडरशिप करने वाले देशों में, भगवान का वरदान हैं PM मोदी - भारत का नाम लीडरशिप करने वाले देशों में

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस व गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति से बाहर निकाल कर विकासवाद की ओर मोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि अब भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला है. पीएम मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं.

Minister Anurag Thakur Bhopal
आज विश्व में भारत का नाम लीडरशिप करने वाले देशों में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 1:02 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय संस्करण का अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पॉयलट और सबसे ज्यादा महिला स्व सहायता समूह भारत में हैं. यह दर्शाता है कि भारत महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया में भारत का नाम पीछे चलने वाले देशों में नहीं, लीडरशिप करने वाले देशों में है.

मन की बात के दो संस्करणों का विमोचन :अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम सबके चहेते दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का विमोचन करने पर गर्व की अनुभूति हो रही है. मोदी सरकार के आने से पहले कांग्रेस के शासन में देश तुष्टीकरण की राह पर चल रहा था. पीएम मोदी ने देश को वंशवाद की राजनीति से बाहर निकाला है. .

चंद्रयान की सफलता का उल्लेख :सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतारने का काम हमारे वैज्ञानिकों ने किया है. मोदी सरकार के आने से पहले देश की किसी भी उपलब्धि या सफलता का श्रेय केवल एक परिवार को मिलता था. जबकि आज देशवासियों और हमारे वैज्ञानिकों को मिलता है, यही फर्क भाजपा और कांग्रेस में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश "राष्ट्र प्रथम" संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होने कहा कि आज आज युवा रोजगार लेने वाले नहीं, देने वाले बन रहे हैं. ये नए भारत का उदय है.

स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि :अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक समय स्टार्टअप इंडिया का मजाक उड़ाया जाता था लेकिन हमारे युवाओं की मेहनत का परिणाम है कि भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया तीसरा बड़ा देश बन गया है. ये यात्रा अंत्योदय भारत से आत्मनिर्भर भारत की यात्रा है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध में हमारे देश के बच्चे फंसे थे. हमारे प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के प्रधानमंत्री को फोन कर के कहा कि जब भारत के बच्चे निकलें तो उस समय युद्ध बंद हो जाना चाहिए, परिणाम ये हुआ कि जब बच्चे तिरंगा लेकर निकले तो युद्ध रोक दिया गया. ये भारत की अब ताकत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्धशाली और ताकतवर भारत का निर्माण हो रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब दुनिया के देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे देश में वेद रच दिए गये थे, लेकिन एक कालखंड आया जब हम पराधीन हो गये और स्वतंत्रता के बाद जो सरकार आई उसकी दृष्टि में "राष्ट्र प्रथम" नहीं था. पहले भारत की पहचान घोटालों से होती थी. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भारत के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदला है, आज दुनिया कह रही है कि ये दौर भारत का है. मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश को विकसित बनाकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details