भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय संस्करण का अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पॉयलट और सबसे ज्यादा महिला स्व सहायता समूह भारत में हैं. यह दर्शाता है कि भारत महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया में भारत का नाम पीछे चलने वाले देशों में नहीं, लीडरशिप करने वाले देशों में है.
मन की बात के दो संस्करणों का विमोचन :अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम सबके चहेते दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय संस्करण का विमोचन करने पर गर्व की अनुभूति हो रही है. मोदी सरकार के आने से पहले कांग्रेस के शासन में देश तुष्टीकरण की राह पर चल रहा था. पीएम मोदी ने देश को वंशवाद की राजनीति से बाहर निकाला है. .
चंद्रयान की सफलता का उल्लेख :सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतारने का काम हमारे वैज्ञानिकों ने किया है. मोदी सरकार के आने से पहले देश की किसी भी उपलब्धि या सफलता का श्रेय केवल एक परिवार को मिलता था. जबकि आज देशवासियों और हमारे वैज्ञानिकों को मिलता है, यही फर्क भाजपा और कांग्रेस में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश "राष्ट्र प्रथम" संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होने कहा कि आज आज युवा रोजगार लेने वाले नहीं, देने वाले बन रहे हैं. ये नए भारत का उदय है.