मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरा मिल के विस्थापन के लिए मंत्री आरिफ अकील ने अधिकारियों के साथ की बैठक - Kamal Nath Government

भोपाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने आरा मिल के विस्थापन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री आरिफ़ अकील ने आरा मिल के विस्थापन के विकास कार्यों और भूमि आवंटन आदि सभी प्रकार की कार्रवाई एमएसएमई विभाग को करने के आदेश दिए.

अधिकारियों के साथ चर्चा करते मंत्री अकील

By

Published : Aug 11, 2019, 5:46 AM IST

भोपाल। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में आरा मिलों के विस्थापन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. मंत्री आरिफ़ अकील ने कहा कि आरा मिलों के विस्थापन के लिए विकास कार्य और भूमि आवंटन आदि सभी प्रकार की कार्रवाई एमएसएमई विभाग को करने के आदेश दिए.

अधिकारियों के साथ मंत्री आरिफ अकील

मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि एमएसएमई विभाग जल्द भारत सरकार की क्लस्टर योजना में प्रस्ताव तैयार कर एक महीने के अंदर केन्द्र सरकार को भेजें. कांग्रेस नेता आरिफ अकील ने कहा कि आरा मिलों के विस्थापन के काम को प्राथमिकता के साथ किया जाए.

बैठक में 8 लाख वर्ग फीट एरिया में 3 साइज के प्लाट चिन्हित किये जायेंगे. इसमें आवश्यकतानुसार 4, 6 और 10 हजार स्क्वायर फीट वर्ग के छोटे, मध्यम और बड़े प्लाट होंगे. चिन्हित जमीन को उद्योग के मापदण्ड अनुसार विकसित किया जायेगा. इसके लिए 18 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी और 12 एकड़ जमीन सड़क, नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्य के लिये सुरक्षित रखी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details