भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 27 के नया बसेरा इलाके में शहर की तीसरी संजीवनी क्लीनिक का उद्धाटन जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने किया. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि ये एक आदर्श क्लीनिक है क्योंकि यहां पर लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
राजधानी भोपाल में तीसरी संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ क्लीनिक नहीं, आदर्श क्लीनिक है : पीसी शर्मा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के आशीर्वाद से हमने शहर में आज संजीवनी क्लीनिक की हैट्रिक लगा ली है और मेरा मानना है कि ये क्लीनिक नहीं पूरा अस्पताल है. ये एक आदर्श क्लीनिक है क्योंकि काफी बड़े क्षेत्र में इसे बनाया गया है. और लगभग पूरी सुविधाएं उपलब्ध है. ना केवल नया बसेरा क्षेत्र बल्कि पूरे वार्ड के लोग यहां आकर अच्छा इलाज पा सकते हैं.
मंभी पीसी शर्मा ने किया संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खोली गई है क्लीनिक
भोपाल में खोली गई संजीवनी क्लीनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर मध्य प्रदेश के शहरों में खोली जा रही है. शहर में पहले से ही दो संजीवनी क्लीनिक प्रियदर्शिनी नगर और अन्ना नगर में शुरू की गई हैं. वहीं इन क्लीनिकों से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिल रही है.
ये भी पढे़ं : सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के पहले 'संजीवनी क्लीनिक' का किया उद्धाटन, दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर होगा इलाज
मुख्यमंत्री कमलनाथ सुनते हैं सबकी बात
उद्घाटन समारोह में पुहंचे मंत्री ने इस दौरान विधायक मुन्ना लाल के धरने प्रदर्शन पर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सबकी बात सुनते हैं. उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, वे वचन पत्र में है और मंत्रिमंडल में उस पर निर्णय हो गया है. मैं और गोविंद सिंह उनसे मिलकर बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करने की पूरी कोशिश करेंगे.
जानें ये भी : अपनी ही सरकार से नाराज विधायक मुन्ना लाल गोयल, आज विधानसभा के बाहर देंगे धरना