भोपाल।राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है, पहले जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी तो वहीं दिवाली के बाद से ही न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश भी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा संभाग के जिलों में ही न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और बाकी के संभागों के जिलों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस सिवनी में दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में क्या बदलाव हो सकते हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ ममता यादव ने बताया कि आज प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की जो गतिविधियां होनी हैं, वह 72 घंटों यानी की अगले 3 दिनों में जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में हो सकती हैं. बैतूल और होशंगाबाद के आस-पास भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना दिख रही है. आज और कल प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
तापमान में अगले 2-3 दिन बाद होगी गिरावट