भोपाल। मध्यप्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में कुछ दिनों पहले जो बढ़ोतरी देखने को मिली थी वह अब कम होते जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान में सागर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों में खास परिवर्तन नहीं हुआ. लेकिन रीवा, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी गिरा.
जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज हुए. आने वाले समय में मध्य प्रदेश का मौसम के असर को लेकर मौसम विशेषज्ञ पीके शाह ने बताया कि एक डब्ल्यू डी आ रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा. महीने के आखिरी में ठंड बढ़ने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3℃ की गिरावट दर्ज की गयी है.
आने वाले दिनों में क्या होगी स्थिति ?